गुरुद्वारा मॉडल टाउन में सजाए दीवान

जालंधर| गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मॉडल टाउन में आगमन पर्व श्रद्धा, भावना और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सजे हुए दीवान में भाई हरजीत सिंह, भाई प्रिंसपाल सिंह (हजूरी रागी), भाई गुरदेव सिंह, भाई बलदेव सिंह, भाई आत्मा सिंह, स्त्री सत्संग सभा मॉडल टाउन तथा गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन के विद्यार्थियों ने गुरबाणी के रसपूर्ण कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। इसके अतिरिक्त कथावाचक भाई अंग्रेज़ सिंह (कैलिफ़ोर्निया), बीबी अमृतपाल कौर, भाई परमजीत सिंह और बीबी जसजीत कौर ने गुरमत विचारों की सांझ कर संगत को गुरबाणी से जोड़ा। समागम के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महिंदरजीत सिंह के साथ कमेटी सदस्य जसप्रीत सिंह सेठी, कंवलजीत सिंह कोछड़, जोगिंदर सिंह गुंबर, परमिंदर सिंह, कुलतारण सिंह आनंद, एचएस भसीन, तेजदीप सिंह सेठी, गगनदीप सिंह सेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हाज़िरी लगाई। दीवान की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया।