जालंधर | गुरुद्वारा श्री गुरु अमरदास डिफेंस कॉलोनी में प्रकाश दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। अमृत वेले नितनेम की बाणियों के पाठ के उपरांत श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। समागम के दौरान भाई शौकीन सिंह हजूरी रागी सचखंड श्री दरबार साहिब, भाई बलविंदर सिंह हजूरी रागी तथा संत ज्वाला सिंह अकेडमी के बच्चों ने गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। सिंह साहिब ज्ञानी राजदीप सिंह, ग्रंथी सचखंड श्री दरबार साहिब तथा भाई गुरदित्त सिंह ने गुरु महाराज जी की जीवनी के संबंध में विस्तारपूर्वक संगत को अवगत कराया। मंच सचिव की सेवा डॉ. सुखबीर सिंह ने भली-भांति निभाई। इसके उपरांत गुरु का लंगर निरंतर वितरित किया गया। गुरुद्वारा साहिब के जनरल सचिव जसबीर सिंह रंधावा एवं प्रधान सुखविंदर सिंह ने संगत का धन्यवाद किया। समागम में सुलक्षण सिंह कंग, सरदूल सिंह रंधावा, अवतार सिंह वालिया, हरबरिंदर सिंह संधू, चरणजीत सिंह बेदी, हर बलबीर सिंह निज्जर, डॉ. तरलोक सिंह रंधावा, जसविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, इंदरमोहन सिंह, परमिंदर कौर भंमरा, गुरदीप कौर, हरिंदर कौर सैनी, कुलजिंदरजीत कौर रंधावा तथा चरणप्रीत कौर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।



