विनय नगर की रबड़ फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

भास्कर न्यूज | जालंधर विनय नगर इलाके में स्थित ए-वन रबड़ फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं दिखा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के भीतर अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी ने वहां रखे ज्वलंतशील रबड़ को अपनी चपेट में ले लिया। रबड़ और अन्य केमिकल होने के कारण आग तेजी से फैलती गई। फैक्ट्री मालिक ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता देखते हुए दो दमकल गाड़ियों की मदद ली गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन फैक्ट्री में रखा भारी मात्रा में कच्चा माल, कीमती मशीनरी और तैयार सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।