गुरुद्वारा नौवीं पातशाही के साढ़े 31 साल मुख्य सेवादार रहे जत्थे. गाबा ने ली सेवामुक्ति

जालंधर | गुरुद्वारा नौवीं पातशाही दुख निवारण साहिब, गुरु तेग बहादुर नगर के पूर्व मुख्य सेवादार जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा ने स्पष्ट किया है कि वे अब किसी भी पद पर कार्य करने के बजाय पूर्ण सेवामुक्ति लेना चाहते हैं। प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समागम के दौरान संगत के साथ विचार साझा करते हुए जत्थे. गाबा ने कहा कि उन्होंने साढ़े 31 वर्ष तक मुख्य सेवादार के रूप में सेवा निभाई है और इस दौरान संगत से मिले मान-सम्मान के लिए वे सदैव ऋणी रहेंगे। प्रबंधक कमेटी ने कंवलजीत सिंह टोनी को प्रधान बनाया है । जत्थेदार गाबा से चेयरमैन के रूप में कार्य करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कारण बताया।