फिटनेस व स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया

जालंधर| लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन में आज 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के उपरांत राष्ट्रगान के साथ की गई। कैंप के पहले दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने शारीरिक व्यायाम सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके माध्यम से स्वयंसेवकों ने स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया। कैंप का उद्घाटन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने किया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निस्वार्थ सेवा, अनुशासन तथा सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. राय ने कहा कि एनएसएस युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक चेतना विकसित करने में अहम भूमिका निभाता है तथा ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को बेहतर और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।