जालंधर| मंडी रोड से सामने स्थित किराना दुकान के ताले तोड़कर चोर नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक मास्टर तारा सिंह नगर निवासी वेब गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे, तो शटर के ताले टूटे हुए थे और शटर खुला था। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला। पीड़ित के अनुसार, चोर दुकान से देसी घी के डिब्बे और रिफाइंड के टीन उठा ले गए। साथ ही गल्ले में रखे पैसे भी गायब थे। वहीं, शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना तीन की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



