गुरुद्वारा आदर्श नगर... गुरबाणी कीर्तन से संगत निहाल

भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आदर्श नगर में नववर्ष के मौके पर गुरमत समागम करवाए गए। इसमें सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई साहिब सिंह के अलावा भाई ब्रहमजोत सिंह ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। ज्ञानी गुरमीत सिंह और ज्ञानी जसपाल सिंह ने गुरमत विचारों से संगत को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा की कृपा से नया साल शुरू होने जा रहा है। हमें सभी को परमात्मा के चरणों में अरदास करनी चाहिए कि पिछले साल हमसेजो गलतियां हुई हैं, उनके लिए क्षमा मांगते हुए आने वाले साल में उनको न दोहराने का प्राण करें। परमात्मा से अपनी झोलियों में खुशियों का गुलदस्ता प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा बताए गए मार्ग को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप प्रदान करें। इस अवसर पर उन्होंने परमात्मा के चरणों में सभी के लिए नववर्ष में खुशियां लाने के लिए अरदास की। यहां सरबजीत सिंह राजपाल, प्रभु सिंह, हरजिंदर सिंह लाडा, कुलविंदर सिंह थियाड़ा, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, मनजीत सिंह बिंद्रा, हरपिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, प्रितपाल सिंह, गुरमीत सिंह बसरा, कमलजीत कौर, बलविंदर कौर, गुरिंदर कौर मौजूद रहे।