होशियारपुर में बाइक नहर में गिरने से युवक की मौत:परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,बोला-कई घंटे तक नहीं मिला सरकारी मदद
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
होशियारपुर जिले के हरियाना शहर में बीते दिन एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। रास्ते में अचानक मोटरसाइकिल का टायर पंचर हो गया, जिससे वह संतुलन खो बैठा और मोटरसाइकिल सहित नहर में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण उस समय सफलता नहीं मिल सकी। आज सुबह करीब 10 बजे नहर से युवक का शव बरामद किया गया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के भाई ने बताया कि युवक के नहर में गिरने की सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की तत्काल मदद नहीं की गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से लेकर शव मिलने तक का पूरा सर्च ऑपरेशन परिवार और गांव की पंचायत ने अपने स्तर पर और अपने खर्चे से किया। संसाधन मुहैया नहीं कराए गए भाई के मुताबिक, न तो पुलिस की ओर से पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए गए और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर उनकी सहायता की। कई घंटे तक नहीं मिला सरकारी मदद परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन की ओर से गोताखोर या राहत टीम भेजी जाती, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची, जिससे परिवार को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव की पंचायत ने भी इस दौरान परिवार का साथ दिया और अपने स्तर पर नहर में तलाश अभियान चलाया। नहर के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में भी प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नहर के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं और ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि नहर किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाई जाए और आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए। पुलिस मामले की कर रही जांच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक का परिवार प्रशासन से आर्थिक सहायता और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।



