होशियारपुर हादवे पर हादसा:टेंपू से गिरे लोहे के पाइप डस्टर कार में घुसे, पिछली सीट खाली होने से बची जान

होशियारपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है, जिसमें हाईवे पर अचानक ब्रेक लगने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना में टेंपू पर लदे भारी लोहे के पाइप डस्टर कार के पिछले शीशे को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार की पिछली सीट खाली थी, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि, इस दुर्घटना में कार को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब हाईवे पर आगे चल रहे एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके चलते पीछे आ रही डस्टर कार के चालक ने भी तुरंत ब्रेक लगाया। डस्टर के पीछे एक टेंपू चल रहा था, जिस पर भारी मात्रा में लोहे के पाइप लदे हुए थे। टेंपू पर अत्यधिक वजन होने के कारण चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और टेंपू पर लदे पाइप फिसलते हुए सीधे डस्टर कार के पिछले शीशे को तोड़ते हुए अंदर जा घुसे। घटना के बाद हाईवे पर मचा अफरा-तफरी हादसे के दौरान डस्टर कार की अगली सीट पर दो लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। अगर कार की पिछली सीट पर भी कोई मौजूद होता तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद की । टेंपू चालक से पुलिस कर रही पूछताछ डस्टर कार चालक ने टेंपू चालक से वाहन को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस द्वारा टेंपू चालक से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि लोहे के पाइप सुरक्षा मानकों के अनुसार बांधे गए थे या नहीं।