विवाह समारोह में गया परिवार घर में हुई चोरी:घर का ताला तोड़ा 5 लाख के गहने, 75हजार कैश चोरी ले गए
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जालंधर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं फिल्लौर तहसील के गांव रामगढ़ स्थित मोहल्ला बावियां में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। जहां चोर घर से भारी मात्रा में नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान परिवार शादी में गया हुआ था। विवाह में गया था परिवार मामले की जानकारी देते हुए घर के मालिक जसविंदर सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ विवाह में शामिल होने बाहर गए थे। जब वह घर वापिस लौटे, तो घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी से 5 लाख रुपए के सोने के गहने और 75 हजार रुपए कैश चोरी कर ली। पुलिस बोली सीसीटीवी खंगाले जा रहे है वहीं, फिल्लौर थाने से ड्यूटी ऑफिसर रविंदर सिंह और जसविंदर सिंह ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेकर सबूत जुटाए हैं। चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



