भास्कर न्यूज | जालंधर आबकारी विभाग ने जालंधर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जूस कॉर्नर की आड़ में चल रहे अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है। सहायक आबकारी आयुक्त नवजीत सिंह (जालंधर रेंज-2) के निर्देश और आबकारी अधिकारी जसप्रीत सिंह (जालंधर वेस्ट-बी) की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। सोमवार को आबकारी इंस्पेक्टर मनजीत सिंह (सर्किल बस्तीआं) ने आबकारी पुलिस के साथ गुप्त सूचना के आधार पर राज नगर, बावा खेल-कपूरथला रोड स्थित एक जूस कॉर्नर पर छापेमारी की। जांच के दौरान मौके से पंजाब किंग ब्रांड की 45 क्वार्ट और 216 निप्स, कुल 261 बोतलें (42,275 एमएल) अवैध शराब बरामद की गईं। जांच में सामने आया कि बरामद शराब की बोतलों पर ट्रैक एंड ट्रेस क्यूआर कोड और बैच नंबर खुरचे हुए थे, जिससे साफ है कि शराब को अवैध तरीके से बेचने की कोशिश की जा रही थी। छापेमारी के दौरान दो लोगों को मौके से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान बलदीप सिंह पुत्र मोहिंदर सिंह, निवासी बस्ती बावा खेल और आकाश निवासी न्यू गौतम नगर के रूप में हुई है। आबकारी विभाग ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक थाना बावा खेल, जालंधर में एफआईआर दर्ज की जा रही थी।



