15.74 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

जालंधर| विधान सभा क्षेत्र कैंट के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों गति देने के उद्देश्य से मेयर वनीत धीर और हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा द्वारा करीब 15.74 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। इन परियोजनाओं से सड़कों की स्थिति में सुधार होगा, यातायात सुगम बनेगा और सीवरेज संबंधी समस्याओं से लोगों को राहत मिलेगी। मॉडल टाउन क्षेत्र में फुटपाथों और सड़कों के निर्माण हेतु 6.34 करोड़ रुपये, विशाल गार्डन क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 6.50 करोड़ रुपये, अलीपुर क्षेत्र में सड़कों के कार्यों के लिए 66.67 लाख रुपये हैं। इस अवसर पर पार्षद अरुणा अरोड़ा, अनूप कौर, लक्की दादरा, सोनू भट्टी, आत्म प्रकाश सिंह बब्बलू, इंद्रवंश सिंह चड्ढा, लक्की ओबरॉय, परनीत सिंह तथा नगर निगम के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि सभी कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएंगे और जालंधर कैंट को विकास की नई दिशा दी जाएगी।