नव वर्ष पर आदमपुर एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की झलक:यात्रियों का पारंपरिक तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत, पहल की हुई सराहना
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट पर भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों का पारंपरिक तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे पूरे परिसर में भारतीय संस्कार, अतिथि-सत्कार और सांस्कृतिक गरिमा का सुंदर माहौल बन गया। इस पहल ने न सिर्फ यात्रियों का मन जीता, बल्कि आदमपुर एयरपोर्ट को एक विशिष्ट और यादगार पहचान भी दिलाई। नव वर्ष के स्वागत को खास और सांस्कृतिक रूप देने के उद्देश्य से आदमपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने इस बार पारंपरिक अंदाज अपनाया। जैसे ही यात्री एयरपोर्ट परिसर में पहुंचे, उनका स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार माथे पर तिलक लगाकर किया गया। यह दृश्य आधुनिक एयरपोर्ट वातावरण में भारतीय संस्कृति की गहराई और गरिमा को दर्शाता नजर आया। यात्रियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और कई यात्रियों ने इसे अपने सफर का सबसे यादगार पल बताया। इस सांस्कृतिक पहल के दौरान एयरपोर्ट परिसर में सौहार्द और अपनत्व का वातावरण बना रहा। यात्रियों ने कहा कि आमतौर पर एयरपोर्ट पर औपचारिक और व्यस्त माहौल देखने को मिलता है, लेकिन आदमपुर एयरपोर्ट पर मिला यह पारंपरिक स्वागत उन्हें अपने घर और संस्कृति से जुड़ा हुआ महसूस कराता है। कई यात्रियों ने मोबाइल कैमरों में इस पल को कैद किया और सोशल मीडिया पर भी इसकी सराहना की। एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अतिथि देवो भवः की परंपरा को बढ़ावा देना है। उनका कहना है कि भारत की पहचान उसकी सांस्कृतिक विविधता और संस्कारों से है, और यदि यात्री अपने सफर की शुरुआत या अंत ऐसे अनुभव के साथ करें, तो यह सकारात्मक संदेश दूर तक जाता है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में भी त्योहारों और विशेष अवसरों पर इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित करने की योजना है। इससे न केवल यात्रियों को अपनत्व का अनुभव मिलेगा, बल्कि आदमपुर एयरपोर्ट की अलग पहचान भी देश और दुनिया के सामने उभरकर आएगी। इस नववर्ष पर की गई यह पहल निश्चित रूप से यात्रियों के लिए यादगार बन गई और भारतीय संस्कृति की सशक्त प्रस्तुति के रूप में सराही जा रही है।



