जालंधर के आदमपुर के रिहायशी इलाके में घुसा सांभर:लोगों में मचा,हड़कंप,वन विभाग ने कड़ी मशक्कत कर किया रेस्क्यू

जालंधर में सर्दी और घने कोहरे के चलते जंगलों में भोजन की कमी होने से जंगली जानवर अब शहरी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में जालंधर के आदमपुर के रिहायशी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सांभर अचानक आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया। सांभर के दिखाई देने से लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग की टीम ने बताया कि उपचार के बाद सांभर को होशियारपुर के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। दरअसल, यह घटना आदमपुर के पास स्थित रिहायशी इलाके की है, जहां सुबह के समय लोगों ने सड़क और गलियों में एक सांभर को भागते हुए देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांभर को आवारा कुत्ते दौड़ा रहे थे, जिससे वह काफी घबराया हुआ नजर आ रहा था। खुद को बचाने के प्रयास में सांभर कभी किसी दुकान में घुस गया तो कभी किसी खाली घर में छिपने की कोशिश करता रहा। इस दौरान इलाके के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत वन विभाग और आदमपुर गौशाला की टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घबराए हुए सांभर को काबू में करना आसान नहीं था। काफी देर तक चले प्रयासों के बाद पुलिस, स्थानीय लोगों और गौशाला की टीम की मदद से सांभर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांभर को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है, हालांकि एहतियात के तौर पर उसका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। गली में सांभर को भागते देखा आदमपुर निवासी ऋषि ने बताया कि वह सुबह घर के बाहर खड़ा था, तभी उसने गली में सांभर को भागते हुए देखा। उसके पीछे कई कुत्ते दौड़ रहे थे, जिससे सांभर डरकर इधर-उधर भाग रहा था। ऋषि ने तुरंत इस घटना की सूचना संबंधित विभागों को दी और बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी सहयोग किया।