जालंधर में नशा तस्कर पर एक्शन:बस्ती बावा खेल के राजन नगर में 14 एफआईआर वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
जालंधर के बस्ती बावा खेल के राजन नगर इलाके में प्रशासन ने नशा तस्करी के आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके अवैध रूप से बने मकान पर बुलडोजर चला दिया। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्कर नरिंदर कुमार उर्फ बाबा के घर को गिराया जा रहा है। यह कार्रवाई सरकार द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम के तहत की गई, ताकि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश दिया जा सके और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम की टीम ने पहले ही नरिंदर कुमार उर्फ बाबा को अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। नोटिस में मकान से जुड़े दस्तावेजों और निर्माण की वैधता को स्पष्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन तय समय सीमा के भीतर आरोपी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद नगर निगम ने नियमों के तहत कार्रवाई का फैसला लिया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी आज सुबह नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान एसीपी आतिश भाटिया और बस्ती बावा खेल थाना के एसएचओ स्वयं मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और आसपास के लोगों की आवाजाही को भी नियंत्रित किया गया। नगर निगम के ओर से सुरक्षा की मांग की गई एसीपी आतिश भाटिया ने बताया कि नगर निगम की ओर से उन्हें आधिकारिक पत्र जारी किया गया था, जिसमें कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। उसी के तहत पुलिस फोर्स के साथ वे मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि नरिंदर कुमार उर्फ बाबा पर नशा तस्करी सहित विभिन्न मामलों में कुल 14 एफआईआर दर्ज हैं। एसीपी ने आगे कहा कि आरोपी के घर पर किया गया निर्माण अवैध पाया गया है, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। सरकार की स्पष्ट नीति है कि नशा तस्करों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहिम के तहत केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि ऐसे लोगों की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जा रही है, ताकि समाज में एक मजबूत संदेश जाए।



