जालंधर देहात में चोरी की वारदात:बंद घर से लाखों के गहने, नकदी व कीमती सामान उड़ा ले गए चोर
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जालंधर देहात में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। अभी हाल ही में लांबड़ा क्षेत्र स्थित गांव भगवानपुर में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए के सोने के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार के घर लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, थाना लांबड़ा के गांव भगवानपुर निवासी अमृत सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर यानी साल के आखिरी दिन वह अपने परिवार सहित किसी निजी काम से घर से बाहर गए हुए थे। घर को उन्होंने पूरी तरह से ताला लगाकर बंद किया था और उन्हें किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका नहीं थी। लेकिन तड़के जब वह वापस अपने घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली हुई थीं। मुख्य दरवाजे सहित अन्य दरवाजों के ताले टूटे हुए थे, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि चोरों ने योजना बनाकर चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत अमृत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने अलमारी और अन्य सामान की जांच की तो पता चला कि चोर घर से करीब अढ़ाई किलो सोने के गहने, लगभग 80 हजार रुपए की नकदी, दो महंगी कंपनी के बैग, दो मोबाइल फोन और दो कीमती घडिय़ां चुरा ले गए हैं। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने थाना लांबड़ा की पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।



