जालंधर में देर रात हादसा, ऑटो ड्राइवर की भी मौत:कार से हुई थी टक्कर, मरने वालों की संख्या 3, घायल- 2 मृतक अंबाला के

जालंधर के भोगपुर हाईवे पर गांव रायपुर के पास हुई एक्सीडेंट में ऑटो ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 3 हो गई है जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है। इनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार रात 8 बजे के करीब पठानकोट-जालंधर हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलटकर डिवाइडर के दूसरी तरफ रोड पर चला गया। इस दौरान दूसरी तरफ आ रही कार ने भी उसे टक्कर मार दी। देखें हादसे से जुड़े PHOTOS 2 लोगों की मौके पर हो गई थी मौत हादसे में ऑटो में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अभी 4 गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान प्रिंस, करण निवासी गांव शेर ढोला, शाहाबाद अंबाला, हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं ऑटो चालक की पहचान जालंधर के ऋषि नगर के रहने वाले सुनील कुमार के रूप में हुई है। घायलों में गांव शेर ढोला शाहाबाद अंबाला के चितराम, खुशप्रीत, करमवीर और विक्की हैं। ऑटो चालक सुनील सवारियां लेकर जा रहा था बल्लां ऑटो चालक सुनील कुमार सवारियां लेकर पठानकोट चौक से बल्लां जा रहा था। जब वह रायपुर के पास पहुंचा तो इनोवा ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सतनाम सिंह टीम सहित पहुंचे। उन्होंने सड़क के बीच खड़े क्षतिग्रस्त ऑटो को साइड करवाया और घायलों को प्राइवेट अस्पताल व मृतकों की देह को सिविल अस्पताल जालंधर भिजवाया। मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने वाहन को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने होशियारपुर के टांडा से इनोवा बरामद कर ली है। आरोपी ड्राइवर भाग निकला।