जालंधर के बस स्टैंड पर हादसा:गेट नंबर 4 पर कार और पंजाब रोडवेज बस की टक्कर, मौके पर पहुंची पुलिस
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
जालंधर के बस स्टैंड के गेट नंबर 4 पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार और पंजाब सरकार की रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि यह हादसा ज्यादा गंभीर नहीं था और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह टक्कर मामूली थी, लेकिन टक्कर की आवाज काफी तेज होने के कारण मौके पर मौजूद लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। कार चालक ने पीछे से मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने पीछे से आ रही पंजाब सरकार की बस में टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का बंपर पूरी तरह टूट गया, जबकि कार की एक लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस को भी हल्का नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद बस स्टैंड के गेट नंबर 4 के पास कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क के किनारे हटवाकर जाम को तुरंत खुलवाया, जिससे यात्रियों और अन्य वाहनों को राहत मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक मामूली एक्सीडेंट है और प्राथमिक जांच में किसी भी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है। फिलहाल दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि गेट नंबर 4 के पास अक्सर वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है, जिससे यहां दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और बस स्टैंड पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।



