जालंधर के फ्रैंड्स कॉलोनी में ठगी CCTV:नगर निगम कर्मी बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपति से 11 हजार रुपये की ठगी की

जालंधर के वडाला चौक के पास फ्रैंड्स कॉलोनी में ठगों ने नगर निगम अधिकारी बनकर एक बुजुर्ग दंपती को निशाना बनाया और 11 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए। दो बाइकों पर सवार चार आरोपियों ने कारपेट बेचने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित कपूर परिवार की महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ घर के बाहर धूप सेंक रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और खुद को नगर निगम के कर्मचारी बताते हुए घर में पानी या सीवरेज से जुड़ी किसी समस्या के बारे में पूछने लगे। दंपती द्वारा मना करने पर दोनों युवक वहीं रुककर आपस में बातचीत करने लगे। कुछ देर बाद दो अन्य युवक बाइक पर कारपेट लेकर मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग दंपती से कारपेट खरीदने का आग्रह करने लगे। जब दंपती ने कारपेट लेने से इनकार किया तो कथित नगर निगम कर्मी और कारपेट बेचने वाले आपस में सौदेबाजी करने लगे। बेहद हल्के और घटिया निकले कारपेट ​​​​​​​ आरोपियों ने 11 हजार रुपए में कारपेट खरीदने की डील दिखाकर भरोसा जीता। एक युवक ने कहा कि उसके पास अभी 2 हजार रुपए हैं और बाकी पैसे घर से लाकर देगा, लेकिन कारपेट बेचने वाले ने तुरंत पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद कथित निगम कर्मी ने महिला के पति से 11 हजार रुपए मांगे और जल्द पैसे लौटाने का झांसा देकर कारपेट थमा दिया। इसके बाद में कारपेट जांचने पर वह बेहद हल्के और घटिया निकले। जब दंपती बाहर आए तो चारों आरोपी रकम लेकर फरार हो चुके थे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।