जालंधर-गोराया हाईवे पर मटर से लदी बोलेरो पिकअप पलटी:बेकाबू होकर सर्विस लाइन में पलटी, चालक गंभीर घायल, तरनतारन से दिल्ली जा रही थी
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जालंधर के गोराया हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मटर से लदी एक बोलेरो पिकअप बेकाबू होकर सर्विस लाइन में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, हालांकि वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के कारण कुछ समय के लिए बीच सड़क यातायात बाधित हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क सुरक्षा फोर्स ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत सड़क सुरक्षा फोर्स के कंट्रोल रूम को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद बीच सड़क में पलटी बोलेरो पिकअप को हटाकर साइड में करवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था दोबारा सुचारु हो सकी। दिल्ली जा रही थी बोलेरो सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज सरबजीत सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गोराया हाईवे पर मटर से लदी बोलेरो पिकअप पलट गई है। जांच में सामने आया कि बोलेरो पिकअप तरनतारन से मटर लेकर दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी फुटपाथ पार करते हुए सर्विस लाइन में जाकर पलट गई। घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



