जालंधर में गुरु गोविंद जी के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन:हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, फूलों से सजी पालकी साहिब, ट्रैफिक रहा डायवर्ट
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जालंधर में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया और पूरे श्रद्धा भाव से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे शीश नवाया। फूलों से सजी पालकी साहिब, पंज प्यारों की अगुवाई, रागी जत्थों के कीर्तन और जगह-जगह लगे लंगरों ने माहौल को पूरी तरह धार्मिक और उत्सवमय बना दिया। नगर कीर्तन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार करते हुए शहर के प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया, ताकि श्रद्धालुओं और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर जालंधर शहर में निकाले गए नगर कीर्तन को लेकर संगत में खासा उत्साह देखने को मिला। नगर कीर्तन की शुरुआत सुबह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोविंदगढ़ से अरदास के बाद पूरी शान-ओ-शौकत के साथ हुई। नगर कीर्तन की अगुआई पंज प्यारों ने की, जिनके पीछे फूलों से सजी पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे। संगत ने श्रद्धा भाव से पालकी साहिब को माथा टेका और पूरे रास्ता में ‘वाहेगुरु’ के जयकारे गूंजते रहे। नगर कीर्तन में हजारों लोगों ने लिया हिस्सा नगर कीर्तन में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं समेत हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। रास्ते भर संगत द्वारा फूलों की वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में रागी जत्थों द्वारा गुरु इतिहास का गुणगान किया गया, वहीं स्कूली बच्चों, बैंड पार्टियों और निहंग सिंहों ने अपनी कला और पारंपरिक शस्त्र विद्या का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया। पूरे मार्ग में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से जगह-जगह लंगर लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान और जलपान की व्यवस्था की गई। ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आई नगर कीर्तन को लेकर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आई। ट्रैफिक पुलिस ने 22 चौक समेत शहर के कई प्रमुख चौकों पर सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रखा। इसके लिए पहले से ही रूट प्लान तैयार किया गया, ताकि नगर कीर्तन के दौरान शहरवासियों को किसी प्रकार की यातायात समस्या का सामना न करना पड़े। सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष टीमें की गई तैनात इसके अलावा नगर निगम और पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा और सफाई के लिए विशेष टीमें तैनात की गईं। नगर कीर्तन के मार्ग पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। कुल मिलाकर, जालंधर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन श्रद्धा, सेवा और अनुशासन का अनूठा उदाहरण बना, जिसमें संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे शहर में धार्मिक माहौल देखने को मिला।



