जालंधर में जेसीबी और आटों की टक्कर एक घायल:जेबीसी को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा,घायल आटों ड्राइवर को सिविल में करवाया भर्ती
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जालंधर के बबरीक चौक के पास देर शाम एक सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करने के दौरान एक बैटरी आटों ने जेबीसी के टायर के साथ टक्कर हो गई । हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका डाला टूटकर नीचे गिर गया, जबकि बैटरी रिकशा ड्राइवर घायल हो गया। जेसीबी चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वो श्री गुरू रविदास चौक की तरफ आ रहा था। बैटरी रिक्शा चालक पीछे से रहा था। ओवरटेक करते समय जेसीबी के आगे वाले टायर से टक्करा गया। जिससे वो पलट गया। वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि जेसीबी वाल तेज रफ्तार में जा रहा था। लेकिन जब जेसीबी वाले से बातचीत की गई तो उसने बताया कि जेसीबी 25 की स्पीड से ज्यादा चल ही नहीं सकती। इस भीड़ वाले इलाके में कहा तेज स्पीड जेसीबी चल पाएगी। ड्राइवर ने कहा कि आप आस पास के सीसीटीवी चैक करवा सकते हो किस की गलती है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में करवाकर यातायात बहाल कराया। घायल को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया।



