जालंधर के पुवारां पुली के पास मिला युवती का शव:शरीर पर मिले टैटू और सिरिंज, पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी

जालंधर के लांबड़ा इलाके के गांव पुवारां पुली के पास एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है, जिसके शरीर पर रगड़ के निशान और टैटू बने हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस को एक सिरिंज और युवती के जूते भी मिले हैं, जो नशा या किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के लांबड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पुवारां पुली के पास से गुजरने वाले कच्चे रास्ते पर राहगीरों ने एक युवती का शव पड़ा देखा। यह रास्ता गांव निजरां की ओर जाता है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद थाना लांबड़ा के एसएचओ गुरमीत राम अपनी टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में मामला काफी संदिग्ध पुलिस की शुरुआती जांच में मामला काफी संदिग्ध नजर आ रहा है। मृतका की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है। शव की जांच करने पर पाया गया कि युवती की एक बाजू पर 'भोला' और दूसरी बाजू पर 'सीतारानी' व 'विक्रम' नाम के टैटू गुदे हुए हैं। इसके अतिरिक्त उसकी गर्दन के पास 'गिल' शब्द लिखा हुआ है। युवती के दोनों पैरों पर रगड़ के गहरे निशान हैं, जिससे यह आशंका लगाया जा रहा है कि शव को शायद कहीं से खींचकर यहाँ लाया गया है या उसके साथ संघर्ष हुआ है। शव के बिल्कुल पास एक सिरिंज और उसके जूते रखे हुए मिले घटनास्थल पर युवती के शव के बिल्कुल पास एक सिरिंज और उसके जूते रखे हुए मिले। सिरिंज मिलने के बाद इलाके में चर्चा है कि यह मामला नशे के ओवरडोज का हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। डीएसपी नरिंदर सिंह औजला ने बताया कि मृतका की जेब से ऐसी कोई भी वस्तु या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी पहचान हो सके। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा रही पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी (अनाउंसमेंट) करवाई है ताकि टैटू के निशानों और हुलिए के आधार पर युवती की शिनाख्त की जा सके। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।