जालंधर के युवक मनदीप कुमार की रूस-यूक्रेन जंग में मौत:जबरन रूसी सेना में भर्ती होने का आरोप, शव भारत पहुंचा, परिवार में मातम

जालंधर के गोराया निवासी 30 वर्षीय मनदीप कुमार की रूस की जंग में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मनदीप ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर रूस चला गया था, जहां उसे जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया। कई महीनों तक लापता रहने के बाद अब उसका शव भारत लाया गया है, जिससे परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने अब तक कई परिवारों को गहरा जख्म दिया है। इस युद्ध में भारत के भी कई युवाओं की जान जा चुकी है। इसी में पंजाब के जालंधर जिले से एक मामला सामने आया है। जालंधर के गोराया कस्बे का रहने वाला 30 वर्षीय मनदीप कुमार रूस में जारी युद्ध का शिकार हो गया। मनदीप पिछले काफी समय से रूस में रह रहा था, जहां वह बेहतर भविष्य और रोजगार की तलाश में गया था। जबरन रूसी सेना में भर्ती किया गया परिजनों ने बताया की मनदीप ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आ गया था। उसे नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर रूस भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचते ही परिस्थितियां बदल गईं। आरोप है कि मनदीप को जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया और उसे युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया। इसके बाद से ही वह लंबे समय तक लापता रहा, जिससे परिवार की चिंता लगातार बढ़ती चली गई। भाई ने हर संभव ढूंढने का किया प्रयास मनदीप के लापता होने के बाद उसके भाई जगदीप ने उसे ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया। जगदीप खुद भी रूस गया और वहां अधिकारियों से संपर्क किया। इसके साथ ही उसने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के सामने भी मनदीप का मामला उठाया, ताकि उसे सुरक्षित भारत वापस लाया जा सके। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद परिवार को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। अब रूसी सेना में मनदीप की मौत की पुष्टि होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रूस से मनदीप का पार्थिव शरीर भारत लाया गया है, जो दोपहर करीब 1 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। शव के भारत पहुंचते ही परिवार के सदस्य उसे लेने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। मनदीप के भाई जगदीप ने बताया कि मनदीप कई महीनों तक लापता रहा और परिवार हर दिन उसकी सलामती की दुआ करता रहा। उन्होंने कहा कि अब शव मिलने से भले ही सच्चाई सामने आ गई हो, लेकिन यह परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक क्षण है। परिजन जल्द ही मनदीप के पार्थिव शरीर को जालंधर लेकर आएंगे, जहां पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। साथ ही यह मामला एक बार फिर ट्रैवल एजेंटों द्वारा युवाओं को गुमराह किए जाने और विदेश में फंसे भारतीय युवाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।