जालंधर में चार नकाबपोश लुटेरों ने करियाना व्यापारी को लूटा:23 हजार,मोबाइल छीना,12:30 बजे 4 ने किया हमला,जहां पर पहले हो चुकी वारदाते

जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-3 इलाके में लूट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला शहर के मेन इलाके प्रताप बाग रोड स्थित पाल अस्पताल के नजदीक का है, जहां देर रात करीब 12:30 बजे चार मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों ने एक करियाना व्यापारी पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया और नकदी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने व्यापारी पर दातर और रॉड से हमला किया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद लुटेरों ने उसकी जेब से करीब 23 हजार रुपए की नकदी और एक महंगा मोबाइल फोन छीन लिया। राहगीरों ने घायल को घर पहुंचाया घटना के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने घायल व्यापारी को भगत सिंह चौक स्थित उसके घर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित का बयान पीड़ित हितेश चोपड़ा बेटा ओंकार नाथ चोपड़ा, निवासी भगत सिंह चौक कृष्णा गली ने बताया कि उसकी भगत सिंह चौक के पास पुरानी करियाना की दुकान है। वह रोज की तरह दुकान बंद कर प्रताप बाग रोड से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में चार नकाबपोश लुटेरों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सूचना मिलते ही थाना तीन के एएसआई जोरावर सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। देर रात तक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही थी। थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पहले भी हो चुकी हैं वारदातें पीड़ित के पिता ओंकार नाथ चोपड़ा ने बताया कि उनके साथ भी पहले इसी तरह की लूट की वारदात हो चुकी है, हालांकि उस समय राहगीरों की मदद से चोर को पकड़ लिया गया था। वहीं भगत सिंह चौक के दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिन पहले मोमोज की रेहड़ी लगाने वाले की एक्टिवा भी इसी इलाके से छीनी गई थी। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कोई भेदी व्यक्ति या नशेड़ी लुटेरों को देर रात अकेले निकलने वाले व्यापारियों की जानकारी देता है, जिसके बाद रेकी कर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इलाका निवासियों और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन नकाबपोश लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर उनका लूटा हुआ सामान वापस दिलाया जाए, ताकि लोगों को इंसाफ मिल सके।