जालंधर के माता-रानी चौक में रात को लूट व मारपीट:शादी समारोह से लौट रहे युवक पर हमला, एक चांदी का बरैसलेट,नक्दी लूटी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
जालंधर के व्यस्त माता रानी चौक पर देर रात करीब डेढ़ बजे लूट और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार शादी समारोह से घर लौट रहे एक युवक पर 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया। आरोपी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे और युवक के साथ मारपीट कर नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने बताया कि वह शादी समारोह से अपनी मां को घर छोड़ने के बाद पत्नी को लेने जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसका पीछा किया और माता रानी चौक के पास उसे घेर लिया। आरोपियों ने उस पर बेरहमी से हमला किया। युवक की आंख, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अगर समय पर एक गुजरती कार नहीं रुकती तो उसकी जान भी जा सकती थी। पीड़ित का कहना है कि हमलावरों के पास तेजधार हथियार भी थे। हमले के दौरान उसकी जेब से पैसे और कीमती सामान लूट लिया गया। मौके पर काफी देर तक कोई पुलिस सहायता नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि माता रानी चौक और आसपास के इलाकों में अक्सर पुलिस नाके और चालान काटने की कार्रवाई होती है, लेकिन आम जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है। घटना स्थल के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह थाना के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



