जालंधर के मेयर विनीत धीर के पिता का निधन:आज सुबह दिल का दौरा पड़ा अस्पताल जाते ही डाक्टर ने मृत घोषित किया

जालंधर के मेयर विनीत धीर के पिता का निधन हो गया है। आज उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, अंतिम संस्कार का समय अभी तय नहीं किया गया है। विनीत धीर जालंधर कंज़ क्षेत्र के रहते है। इस दुखद घटना से शहर में शोक की लहर है और बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत, दीपक बाली कानू आहलुवालिया ने साहिब शोक जताया।