जालंधर- पठानकोट चौक पर टूरिस्ट बस खराब होने से हंगामा:नाराज यात्रियों ने की तोड़फोड़, बस चालक से मारपीट, पुलिस कर रही जांच
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जालंधर के पठानकोट चौक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जम्मू से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस अचानक बीच सड़क पर खराब हो गई। बस के अचानक रुकने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया, बस में तोड़फोड़ की और चालक के साथ मारपीट तक कर डाली। घटना के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जबकि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, उक्त टूरिस्ट बस जम्मू से यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही बस जालंधर शहर के पठानकोट चौक के नजदीक पहुंची, अचानक बस का एक्सल टूट गया। तकनीकी खराबी के कारण बस बीच सड़क पर ही रुक गई। बस के रुकते ही यात्रियों में नाराजगी फैल गई और कुछ ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। यात्रियों ने तोड़े बस के शीशे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस के अचानक बंद होने से यात्री काफी गुस्से में आ गए। देखते ही देखते कुछ यात्रियों ने बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए और चालक के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया और भीड़ को तितर-बितर किया। सावधानी के तौर पर बस चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बस में तोड़फोड़ करने और चालक के साथ मारपीट करने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यातायात को भी सामान्य कर दिया गया है।



