जालंधर में ड्राइवर को हाईवे पर मारे थप्पड़:लवली यूनिवर्सिटी के पास ट्रक-बस में हुई टक्कर, ट्रक डाइवर का आरोप-बस वाले पैसे-मोबाइल छीन ले गए

जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर लवली यूनिवर्सिटी के पास ट्रक-बस में हलकी टक्कर होने से हंगामा हो गया। प्राइवेट बस कंडक्टर ने ट्रक ड्राइवर से चाबी छीन ली और रोड पर ही कुछ युवकों ने ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिए। इसके अलावा सरेराह ट्रक ड्राइवर को गालियां निकाली गईं। ट्रक ड्राइवर ने कहा कि बस कंडक्टर और क्लीनर ने पहले उससे नुकसान के 2 हजार रुपए ऑनलाइन लिए। इसके बाद उसकी जेब में रखे 1800 रुपए भी निकाल लिए। युवक जाते-जाते उसका मोबाइल भी ले गए। बता दें कि देर शाम बस और ट्रक में टक्कर हो गई थी। इसे लेकर प्राइवेट बस चालक-कंडक्टर ने ट्रक के ड्राइवर को रोककर नीचे उतार लिया। पहले दोनों के बीच आपस में बहस हुई और उसके बाद बस कंडक्टर व अन्य ने ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिए। बस कंडक्टर बोला-दारू पीकर मारी टक्कर, बस का शीशा टूटा बस कंडक्टर ने आरोप लगाया कि ट्रक ड्राइवर ने दारू पी रखी है, नशे में ट्रक चलाते हुए उसने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस का शीशा टूट गया है। जब उससे पूछा गया तो बहस करने लगा। दारू पीकर ट्रक चलाने के चलते उसे थप्पड़ मारे गए थे और ट्रक को साइड में लगाने के लिए कहा था। ड्राइवर बोला-ट्रक खाली करने के बाद 2 पैग लगा लिए थे जालंधर जा रहे ट्रक ड्राइवर ने कहा कि वह पशु चारा (खल) लेकर फगवाड़ा गया था। वहां पर माल उतारते हुए वक्त ज्यादा लग गया और अंधेरा हो गया। ट्रक खाली करने के बाद वह थक गया था इसलिए 2 पैग लगा लिए। वह इतना शराबी नहीं था कि ट्रक न चला सकूं। हालांकि मैंने माना बस वालों और लोगों के सामने माना कि दारू पीकर गाड़ी चलाना ठीक नहीं है। बावजूद इसके मेरे साथ बदतमीजी की गई। थप्पड़ मारे गए। ड्राइवर ने आरोप लगाया कि उसने टक्कर के बाद मालिक को फोन कर दिया था। उसने भी ऑनलाइन पैसे डाल दिए, लेकिन बस कंडक्टर मेरी जेब से भी पैसे निकालकर ले गया। पुलिस को नहीं दी शिकायत ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह कोटला गांव का रहने वाला है और उसका नाम रणजीत सिंह है। जब उससे पूछा गया कि बस वालों ने अगर मोबाइल छीन लिया है तो इसकी शिकायत पुलिस को क्यों नहीं दी तो कहने लगा कि मालिक को बता दिया है। वही शिकायत देंगे, उनकी बहुत चलती है। उनको सब जानते हैं। जब उससे पूछा कि अपने मालिक का नाम बताओ को ड्राइवर ने नाम बताने से मना कर दिया। इसके बाद वह ट्रक लेकर चला गया। ट्रक ड्राइवर और बस कंडक्टर के बीच चले इस हंगामे के बीच हाईवे की एक लेन पर ट्रैफिक जाम रहा। ट्रक-बस के निकलने के बाद ट्रैफिक सुचारू हो पाया।