जालंधर के पीर बोतला बाजार रोड गंदा पानी सड़कों पर:सीवरेज सिस्टम खराब, बदबू से परेशान लोग, थोक बाजार में ग्राहकों की आवाजाही कम

जालंधर के पीर बोतला बाजार रोड पर सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर फैलने से आम लोगों, ग्राहकों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बहता बदबूदार पानी न सिर्फ आवाजाही में दिक्कत पैदा कर रहा है, बल्कि बाजार की रौनक पर भी असर डाल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज से उठती तेज स्मेल के कारण यहां रुकना तक मुश्किल हो गया है, जबकि दुकानदारों का आरोप है कि इस समस्या की वजह से ग्राहक बाजार में आने से कतरा रहे हैं, जिससे उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पीर बोतला बाजार जालंधर के प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में गिना जाता है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यह इलाका विशेष रूप से थोक मार्केट के तौर पर जाना जाता है, जहां कपड़े, किराना और अन्य जरूरी सामान की बड़ी दुकानें स्थित हैं। दुकानदारों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से बाजार रोड पर सीवरेज का पानी जमा हो रहा है, जो धीरे-धीरे पूरी सड़क पर फैल गया है। गंदे पानी के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को खासा खतरा बना हुआ है। सीवरेज के पानी से दुर्गंध फैल रही स्थानीय ग्राहकों ने बताया कि सीवरेज के पानी से बहुत तेज दुर्गंध फैल रही है। बदबू के कारण न तो लोग दुकानों के बाहर रुक पा रहे हैं और न ही आराम से खरीदारी कर पा रहे हैं। कई ग्राहकों ने यह भी कहा कि उन्हें मजबूरी में दूसरे बाजारों का रुख करना पड़ रहा है, क्योंकि इस इलाके में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। सीवरेज सिस्टम की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए वहीं दुकानदारों का कहना है कि यह बाजार थोक का बड़ा केंद्र है और खासकर रविवार के दिन यहां भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन सीवरेज का पानी सड़कों पर आने से ग्राहक कम हो गए हैं। दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज सिस्टम की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि बाजार में सामान्य स्थिति बहाल हो सके। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो न केवल व्यापार को नुकसान होगा, बल्कि लोगों के सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि नगर निगम और संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या पर कब तक ठोस कदम उठाते हैं।