जालंधर पुलिस का नशे के खिलाफ कार्रवाई:एमए के छात्र को 15 किलो 200 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार, नेपाल नेटवर्क से जुड़े तार

जालंधर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत जालंधर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक छात्र को गिरफ्तार किया है। थाना नई बारादरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद तनवीर जो कि बिहार के बरियाही बस्ती का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है, ताकि नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में अहम जानकारी जुटाई जा सके। मिली जानकारी के अनुसार थाना नई बारादरी के एसएचओ रविंदर कुमार अपनी टीम के साथ रेलवे कॉलोनी के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बशीरपुरा की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया। जैसे ही उसने पुलिस टीम को देखा, वह घबरा गया और सफेद रंग की एक बोरी फेंक कर मौके से भागने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। जब बोरी को खोलकर देखा गया तो उसमें से 15 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी एमए का छात्र है प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह समाजशास्त्र विषय में एमए का छात्र है। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि इससे पहले वह पंजाब से शराब की तस्करी कर बिहार में सप्लाई करता था। जांच के दौरान सामने आया कि उसके तार नेपाल से संचालित चरस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। नेपाल से 15 किलों चरस भारत लाया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से सूटकेस में करीब 15 किलो चरस लेकर भारत आया था। ग्राहक को सैंपल दिखाने के लिए उसने 200 ग्राम चरस अलग रखी थी। नेपाल से वह यूपी पहुंचा, जहां से उसने चरस को एक बोरी में डाल लिया। जालंधर पहुंचने के बाद उसे ग्राहक से लोकेशन मिलने वाली थी, जहां सैंपल दिखाकर सौदा तय किया जाना था। पुलिस मामले में कर रही जांच पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के बयानों की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चरस की सप्लाई किन-किन इलाकों में होनी थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपी का दावा है कि यह उसकी पहली चरस तस्करी है, हालांकि पुलिस इस दावे की भी सत्यता की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।