जालंधर के प्रताप बाग के ठेके में लगी भीषण आग:देर रात हादसा, लाखों का समान राख,चार दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

जालंधर के प्रताप बाग इलाके में स्थित एक शराब के ठेके में बीती रात भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना देर रात करीब 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे ठेके को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रताप बाग के पास स्थित शराब के ठेके में अचानक धुआं उठता देखा गया, जिसके कुछ ही देर बाद आग की लपटें तेज हो गईं। रात का समय होने के कारण आसपास आवाजाही कम थी, लेकिन आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते ठेके में रखा सारा शराब का स्टॉक, फर्नीचर, फ्रिज और अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची दमकल विभाग को सूचना मिलने पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि ठेके में शराब और ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी। करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान आसपास के इलाके को भी सुरक्षित किया गया, ताकि आग फैलकर किसी अन्य दुकान या रिहायशी इलाके तक न पहुंचे। ठेके के मालिक को लाखों रुपए नुकसान शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और ठेके के मालिक व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। इस आगजनी की घटना में ठेके के मालिक को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। ठेके में रखा महंगा शराब स्टॉक पूरी तरह जल गया, जिससे कारोबार को भारी क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग समय रहते न बुझाई जाती, तो यह आसपास की दुकानों और मकानों को भी चपेट में ले सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इलाके में स्थिति सामान्य है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहकर जांच और सुरक्षा कार्य में जुटी हुई हैं। आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।