जालंधर प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने बहन पर किया हमला:सिविल अस्पताल में भर्ती, बहन बोली शादी के बाद पत्नी के कहने मारपीट करता है
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
जालंधर के ग्रीन सिटी इलाके में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपनी ही सगी बहन के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस पुरे मामले को वैरिफाई कर रही है। पीड़िता कुलविंदर ने बताया कि उसके भाई के साथ उनका लंबे समय से कोर्ट में प्रॉपर्टी को लेकर केस चल रहा है। इसी कारण परिवार ने उसे पहले ही घर से बेदखल कर रखा था। इसके बावजूद आरोपी भाई अपनी पत्नी निशु के साथ जबरन घर आया और अंदर का दरवाजा खुलवाकर घर में घुस गया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने घर में घुसते ही बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। घर में उस समय कोई और मौजूद नहीं था जो बीच-बचाव कर सके। जब पीड़िता ने घटना की वीडियो बनाकर मीडिया और पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। शादी के बाद ही भाई ने मारपीट शुरू की पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही भाई और उसकी पत्नी लगातार परिवार के साथ मारपीट कर रहे थे और उन्हें घर व प्रॉपर्टी छोड़ने की धमकियां दी जा रही थीं। आरोपी पहले भी कई बार मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।घटना के दौरान पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार एक घायल के सिर में गहरी चोट के कारण तीन टांके लगाए गए हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी कई जगह चोटों के निशान हैं। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल की थी, जहां से उन्हें पहले सिविल अस्पताल जाकर मेडिकल करवाने की सलाह दी गई। इसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



