जालंधर में सूफी गायिका सुल्ताना नूरां के घर मातम:देवर अफजल का निधन, एंबुलेंस में शव लाने का वीडियो आया सामने

पंजाब की मशहूर सूफी गायिका सुल्ताना नूरा के घर शोक की लहर दौड़ गई है। सुल्ताना नूरा के देवर अफजल का अचानक निधन हो गया,जिससे परिवार गहरे सदमे में है। इस दर्दनाक घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है,जिसमें परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल नजर आ रहा है। एम्बुलेंस में अफजल का शव लाए जाने के दृश्य ने हर किसी को भावुक कर दिया। फिलहाल अफजल की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार, सूफी गायन के जरिए देश-विदेश में पहचान बना चुकी सुल्ताना नूरां के परिवार पर यह दुख उस समय टूटा, जब उनके देवर अफजल का निधन हो गया। अफजल की उम्र कम बताई जा रही है, जिसके चलते परिवार का दर्द और भी गहरा हो गया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस के पहुंचते ही घर का माहौल गमगीन हो गया और परिजन खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। महिलाओं और बुजुर्गों का रो-रोकर बुरा हाल था,जबकि हर कोई इस अचानक हुई मौत पर यकीन नहीं कर पा रहा था। नौजवान अफजल भाई इस दुनिया को छोड़कर चला गया इस दौरान सुल्ताना नूरां ने भावुक होते हुए कहा कि “नौजवान अफजल भाई इस दुनिया को छोड़कर चला गया। अल्लाह पाक उसे जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए।” उनके शब्दों से साफ झलक रहा था कि यह नुकसान परिवार के लिए कितना बड़ा है। मोहल्ले और रिश्तेदारों में भी शोक का माहौल है, और लोग अफजल के निधन पर गहरी संवेदना जता रहे हैं। लेकिन अभी तक अफजल की मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। न तो परिवार की ओर से और न ही किसी आधिकारिक स्रोत से इसकी वजह को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार की तैयारियां परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार की जा रही हैं। इस दुखद घटना ने नूरां परिवार ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।