जालंधर टांडा फाटक पर बड़ा हादसा टला:ईंटों से भरी ट्राली का एक्सल टूटा, डेढ़ घंटे बंद रही रेलवे लाइन, यातायात प्रभावित
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जालंधर के टांडा फाटक पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मोगा से आ रही ईंटों से भरी ट्राली रेलवे ट्रैक के बीच खराब हो गई। ट्राली का एक्सल टूटने के कारण वह फाटक के ठीक बीचों-बीच खड़ी हो गई, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे लाइन को बंद करना पड़ा। इस दौरान फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ईंटों से लदी यह ट्राली मोगा से चलकर जालंधर होते हुए पठानकोट चौक की ओर जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे जब ट्राली जालंधर के टांडा फाटक के पास पहुंची और रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी अचानक ट्राली का एक्सल टूट गया। एक्सल टूटते ही भारी भरकम ट्राली रेलवे लाइन के बीच में ही रुक गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए। करीब 50 से अधिक लोगों ने मिलकर ट्राली को आगे धकेलने की कोशिश की, लेकिन ईंटों का वजन ज्यादा होने के कारण ट्राली अपनी जगह से हिल नहीं सकी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फाटक पर तैनात गेट मैन ने तुरंत रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सुरक्षा कारणों से रेलवे लाइन को किया गया बंद ट्राली रेलवे लाइन के बीच खड़ी रहने के कारण सुरक्षा कारणों से रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान फाटक के गेट भी बंद कर दिए गए, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेबर बुलाकर ट्राली से ईंटें नीचे उतारने का काम किया गया रेलवे और स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर लेबर बुलाकर ट्राली से ईंटें नीचे उतारने का काम शुरू किया गया, ताकि वजन कम करके ट्राली को हटाया जा सके। हालांकि समय ज्यादा लगने की आशंका को देखते हुए ट्राली चालक ने क्रेन मंगवाने का फैसला किया। क्रेन की मदद से आखिरकार ट्राली को रेलवे ट्रैक के बीच से हटाकर साइड में किया गया, जिसके बाद रेलवे लाइन को सुरक्षित रूप से चालू किया गया। अचानक ट्राली का एक्सल टूटा ट्राली चालक ने बताया कि वह मोगा से जालंधर होते हुए पठानकोट की ओर जा रहा था। जैसे ही वह टांडा फाटक पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, उसी दौरान अचानक ट्राली का एक्सल टूट गया। चालक ने कहा कि गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन पास नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना ट्राली के मालिकों को भी दे दी गई है।



