जालंधर में मेरठ की तर्ज पर बनेगा सिविलर सेंटर:स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को बड़ी राहत,जहां स्पोर्ट्स से जुड़े उत्पादों की टेस्टिंग जालंधर में होगी

जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। , नीति आयोग और पंजाब सरकार के बीच हुई अहम बैठक में जालंधर में मेरठ की तर्ज पर सिविलर सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में एक निजी होटल में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा और कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के साथ नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी, पंजाब के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी संजीत सिंह, चीफ सेक्रेटरी एपी सिन्हा, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर मौजूद रहे। बैठक में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को और आगे बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य पंजाब की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि जालंधर पहले से ही स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है और यहां से तैयार होने वाला खेल सामान देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के रग्बी, क्रिकेट और हॉकी वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होता है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 18 दिसंबर को पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें स्पष्ट किया गया कि जालंधर में मेरठ की तर्ज पर सिविलर सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां स्पोर्ट्स से जुड़े उत्पादों की टेस्टिंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से न सिर्फ इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। बैठक में मौजूद नीति आयोग के अधिकारियों का आभार जताते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह कदम पंजाब की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।