जालंधर विनय नगर की ए-वन रबड़ फैक्ट्री में लगी आग:दमकल विभाग ने दो गाड़ियों ने आगा पर पाया काबू जानी नुकसान नहीं

जालंधर के विनय नगर इलाके में स्थित ए-वन रबड़ फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि फैक्ट्री में रखा भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार यह घटना जालंधर के विनय नगर क्षेत्र में उस समय सामने आई, जब ए-वन रबड़ फैक्ट्री के भीतर अचानक शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट के बाद फैक्ट्री में आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। फैक्ट्री में रबड़ और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। तेज हवाओं ने भी आग को और अधिक भड़काने का काम किया, जिससे हालात और गंभीर हो गए। आग से उठता काला धुआं इलाके के कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू आग लगते ही फैक्ट्री मालिक ने तुरंत दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि विनय नगर स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी हुई है। सूचना के तुरंत बाद वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दो दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने हालात का जायजा लिया और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की भयावहता को देखते हुए दो दमकल गाड़ियों की मदद ली गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए काफी समय बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान इलाके को सुरक्षित रखने के लिए आसपास के लोगों को भी सतर्क किया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं दमकल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि फैक्ट्री के अंदर रखा कच्चा माल, मशीनरी और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। नुकसान की वास्तविक कीमत का आकलन फैक्ट्री मालिक ही कर सकते हैं, क्योंकि फैक्ट्री में काफी मात्रा में रबड़ और अन्य सामग्री रखी हुई थी।