जालंधर| जनहित सुधार सभा के सदस्यों की ओर से बस्ती गुजां में 36वें महासंत सम्मेलन के उपलक्ष्य में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभा के सदस्यों ने हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई। कैंप में डॉक्टरों की टीम ने लोगों का जनरल चेकअप किया गया। यहां विपन, प्रवीण आनंद, रविंदर धीर, रमेश आनंद, राजेंद्र चतरथ, मंगाराम सरंगल, परताप सरंगल व अन्य लोग उपस्थित थे।



