जालंधर| भगवान वाल्मीकि मंदिर अर्जुन नगर 40 क्वार्टर में भक्तों की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में कीर्तन श्रद्धापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली करके की। मंदिर परिसर में भक्तों ने प्रभु की महिमा का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बनाया। यहां डीएसपी अजय सैनी, राज कुमार राजू, पंकज सहोता, बब्बल पहलवान, सन्नी टक्कर, हरविंदर, मोहन चोपड़ा, संजीव गर्ग, हनी सहोता व अन्य मौजूद रहे।



