लाडोवाली रोड पर कबाड़ कारों से कब्जा

जालंधर | शहर की मुख्य सड़कों में से एक लाडोवाली रोड आजकल कबाड़खाना बनती जा रही है। सड़क के दोनों ओर खड़ी पुरानी और कबाड़ कारों ने आधी सड़क घेर ली है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। ये वाहन महीनों से एक ही जगह खड़े हैं। व्यस्त समय में यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं होता। सड़क पहले ही संकरी है, ऊपर से कबाड़ के कारण आए दिन जाम लग जाता है। इससे न सिर्फ समय बर्बाद होता है, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन से मांग है कि इस समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाए। -राज कुमार (लाडोवाली रोड)