जालंधर| नववर्ष के मौके पर भार्गव कैंप में व्यापारियों ने मिलकर लंगर लगाया। इस दौरान आपसी सद्भावना और देश में शांति के लिए अरदास की गई। इस मौके पर शत्रुघन कुमार, वसीम अकरम, चुनचुन, दिलबर, विशाल जंग, सलीम जावेद, सन्नी, सुबोध, ब्रिजेश, मनिंदर, संजय, अनूज, अमरजीत सिंह, नवीन, दानिश, जुनैद मौजूद रहे।



