कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा चलाई 'नशा मुक्त पंजाब' व 'नशियों के विरुद्ध नौजवान' मुहिम समाप्त
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जालंधर| जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा ‘नशा मुक्त पंजाब’ तथा ‘नशियों के विरुद्ध नौजवान’ संपन्न हुई। यह मुहिम 6 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक चलाई गई। जिला व सेशन न्यायाधीश निरभउ सिंह गिल तथा सीजेएम-कम-सचिव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज को नशों की लानत के विरुद्ध लामबंद करना तथा कानूनी सहायता, पुनर्वास सेवाओं तथा आम जनता के बीच एक पुल के रूप में कार्य करना है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य नौजवानों तथा विद्यार्थियों को जागरूक करना, नशे के प्रभाव में आए व्यक्तियों की पहचान करना तथा मदद के लिए सरपंचों, एनजीओ तथा स्थानीय प्रभावशाली लोगों को शामिल करना था। मुहिम के दौरान पैनल वकीलों, पीएलवी तथा एलएडीसी द्वारा 100 स्कूलों का दौरा किया तथा 100 गांवों में जागरूकता पैदा की गई। इसके अलावा कम्युनिटी सेंटरों, केंद्रीय जेल कपूरथला तथा 24 नशा छुड़ाने केंद्रों में जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किए गए। कई नशा छुड़ाने वाले केंद्रों का निरीक्षण न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी किया गया। इस दौरान रक्तदान तथा मैडिकल कैंप भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि मुफ्त कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन: 15100 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।



