जीटीबी नगर की मेन सड़क पर लाइटें बंद, लोग बेहाल

जालंधर | शहर के जीटीबी नगर की मेन सड़क पर लगी एलईडी लाइटें बंद होने से लोग परेशान हैं। इस मुख्य मार्ग पर रात के समय अंधेरा रहने से वाहन चालकों और राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। यह सड़क रात भर वाहनों की आवाजाही से व्यस्त रहती है, लेकिन पर्याप्त रोशनी न होने से हादसों का खतरा बना रहता है। अंधेरे के कारण सड़क पर बने गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे लोग चोटिल भी हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि इन लाइटों को जल्द ठीक कराया जाए, ताकि बड़े हादसे को टाला जा सके। -हरिओम शर्मा, विनय नगर