जालंधर| लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान प्रभजोत सिद्धू की अगुवाई में लांयस भवन में कार्यक्रम करवाया। इस मौके पर जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीन भेंट कीं। प्रोजेक्ट में मितुल चोपड़ा व पीआरओ सुरेंद्र सिंह ने सहयोग किया। रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल ने बताया कि क्लब लगातार समाज सेवा के कार्य कर रहा है। छात्रों को आर्थिक मदद, फूड फॉर हंगर, मेडिकल कैंप, बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में क्लब ने पांच ट्रक राहत समग्री के भेजना काबिल ए तारीफ है। यहां पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह, मनीष चोपड़ा, सीनियर उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, सतबीर सिंह भाटिया, सचिव परमजीत सैनी, मितुल चोपड़ा, जॉइंट सेक्रेटरी जगन नाथ सैनी, मीडिया चेयरमैन साहिल अरोड़ा, ए के बहल, खुशपाल सिंह, मोहित सलूजा, गुरदीप सिंह ठुकराल आदि मौजूद रहे।



