शराब तस्कर ठूठा का बेटा काका हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार

भास्कर न्यूज | जालंधर थाना रामामंडी की पुलिस ने हेरोइन तस्करी में अमन नगर के रहने वाले जसकीरत सिंह काका को गिरफ्तार किया है। उससे 52 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। काका एरिया के कुख्यात शराब तस्कर अरविंदर सिंह ठूठा का बेटा है। पुलिस काका से पूछताछ कर रही है। बता दें कि ठूठा पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा शराब तस्करी के केस दर्ज है। उसके तार एक नेता से जुड़े हुए है। 24 दिसंबर को थाना रामामंडी की पुलिस ने बलदेव नगर के कमल को 6 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। कमल की पूछताछ में यह बात आई थी कि वह एरिया में काफी समय से हेरोइन बेच रहा है। कमल ने खुलासा किया था कि वह हेरोइन काजी मंडी की सोनिया से लेता था। पुलिस ने केस में एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 जोड़ कर सोनिया को नामजद कर लिया था। पुलिस ने सोनिया को अरेस्ट कर उससे डेढ़ किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है। सोनिया के कनेक्शन में ठूठा के बेटे काका की गिरफ्तारी हुई है। काका से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ब्रेक हुए ड्रग तस्करी के नेटवर्क को लेकर चुप्पी साधे हुए है। इसी तरह स्पेशल सेल ने बटाला के गांव तेजा कलां के खुशवंत सिंह को 20 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। वह सिटी में स्कॉर्पियो गाड़ी से सप्लाई देने आया था। उससे एक आईफोन समेत दो मोबाइल बरामद हुए हैं।