भगवान वाल्मीकि सभा ने सत्संग करवाया

जालंधर| भगवान वाल्मीकि सत्संग सभा किशनपुरा की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में राकेश राही और पवन डेविड ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सत्संग का आयोजन पार्षद लव रॉबिन, करण थापर और अंकुश सभरवाल की ओर से किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से फाइट अगेंस्ट करप्शन संगठन के प्रदेश पदाधिकारी सनी घई और पंकज लाहौरिया ने शिरकत की, जिन्हें आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा।