मेले की तैयारियों को लेकर महेंद्रू बाहरी बिरादरी सभा ने की मीटिंग

जालंधर | मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी जठेरे की महेंद्रू बाहरी बिरादरी सभा के सदस्यों द्वारा महासचिव राकेश बाहरी के निवास स्थान पर सीनियर उप प्रधान सलील बाहरी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर चेयरमैन नवनीत बाहरी और राजीव महेंद्रू ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को आयोजित होने वाले मेले में न केवल पंजाब से बल्कि विदेशों से भी बाबा जी के भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मेला चेयरमैन प्रवीण महेंद्रू और उप चेयरमैन राहुल बाहरी ने बताया कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया जा रहा है। बैठक में मनोज महेंद्रू, पुनीत महेंद्रू, हरीश महेंद्रू, राहुल महेंद्रू, अजय बाहरी, हरविंदर बाहरी, नीरू महेंद्रू, दीपिका बाहरी, आशू बाहरी, अनिता महेंद्रू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।