जालंधर | मॉडल हाउस स्थित माता रानी चौक पर सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे लुटेरों ने राजमिस्त्री राज कुमार पर अटैक कर उसे लूट लिया। संत नगर के राजकुमार ने कहा- वह एक शादी में गए थे। देर रात मां को घर छोड़ने के बाद पत्नी को लेने के लिए पैलेस जा रहे थे। माता रानी चौक के पास एक एक्टिवा व तीन बाइक पर करीब दस लुटेरे आ धमके। उसे घेर के अटैक कर दिया। लुटेरे उससे नकदी व चांदी का ब्रेसलेट छीन कर ले गए।



