देश भगत यादगार हॉल में की बैठक

जालंधर| देश भगत यादगार हॉल में तर्कशील सोसायटी पंजाब जोन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज में वैज्ञानिक सोच और अंधविश्वास दूर करने के लिए सदस्यों को सक्रिय रहने की प्रेरणा दी गई। बैठक में सोसायटी के एजेंडे पर चर्चा की गई और हरियाणा भुंगा में करवाई गई त्रैमासिक बैठक तथा अन्य इकाइयों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया। स्टेट बॉडी के सदस्य जसविंदर फगवाड़ा ने कहा कि सदस्यों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक सहयोग देना चाहिए ताकि स्टेट कमेटी के काम को सही तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने झूठे बाबाओं और अंधविश्वास फैलाने वालों से जनता को बचाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। वहीं जोन नेता सुखदेव ने आम लोगों की समस्याओं को समझने और उनकी मदद करने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। इसके अलावा, जमीन प्राप्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष और मजदूर नेता मुकेश को रिहा करने की अपील भी की गई। वहीं अमेरिकी अधिकारियों की ओर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने की घटनाओं की भी कड़ी निंदा की गई। इस दौरान मीटिंग में सुखजीत सिंह, दिलराज सिंह, राम सिंह, सुरिंदर, बिट्टू, परमजीत, विजे राही, अशोक कुमार, सुरिंदर वर्मा व संदीप शामिल हुए।