जोखिम भरा रास्ता...:जीटीबी नगर से श्री गुरु रविदास चौक तक सड़क पर कीचड़, दोपहिया वाहन चालक रास्ता बदलें
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर बारिश ने शहर की सड़कों पर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़कों का नवनिर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। बारिश ने इन कच्ची सड़कों को कीचड़ में तब्दील कर दिया है। शहर के कई इलाकों में लोग मजबूरी में इन्हीं अधूरी और कच्ची सड़कों से गुजर रहे हैं। जहां सड़कें डबल थीं, वहां अब एक ही साइड से ट्रैफिक चलाया जा रहा है, जिससे जाम और हादसों का खतरा बढ़ गया है। पूरे शहर के हालात बेहद जटिल बने हुए हैं। वीरवार को सबसे खराब स्थिति श्री गुरु तेग बहादुर नगर से लेकर श्री गुरु रविदास चौक तक देखने को मिली। जहां रोड डबल हैं, वहां एक ही साइड पर वाहन चल रहे हैं। इस पूरे मार्ग पर सड़क पूरी तरह कीचड़ में बदल चुकी है। पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहन फिसलते नजर आए। स्थानीय लोग गंदगी, फिसलन और प्रशासन की लापरवाही से परेशान हैं।



